• Home
  • General Remedies
  • आज का सनस्क्रीन कन्फेशन और घर में बने नेचुरल सनस्क्रीन के फायदे
Image

आज का सनस्क्रीन कन्फेशन और घर में बने नेचुरल सनस्क्रीन के फायदे

नेचुरल सनस्क्रीन बनाएं, अपनी स्किन को बचाएं | बिना केमिकल्स के

आज का सनस्क्रीन कन्फेशन और घर में बने नेचुरल सनस्क्रीन के फायदे

Screenshot 202025 04 24 20223444

आज मैं एक कन्फेशन करती हूं आप लोगों के सामने कि मैंने पहले डेली सनस्क्रीन नहीं लगाई थी। लेकिन अब मैं जानती हूं कि ये सिर्फ टैनिंग नहीं बल्कि रिंकल्स, डार्क स्पॉट्स और कभी-कभी स्किन कैंसर भी दे सकता है।

इसलिए अपनी स्किन को सन से प्रोटेक्ट करना बहुत ज़रूरी है, और अब मैं हर रोज सनस्क्रीन लगाने लगी हूं। आज की वीडियो में मैं आपको नेचुरल सनस्क्रीन बनाने के बारे में बताने वाली हूं, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।

घर में बने 4 असरदार और नेचुरल सनस्क्रीन

इन सभी सनस्क्रीनों को घर में आसानी से बनाया जा सकता है और ये न केवल आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करेंगे बल्कि किसी भी प्रकार के वाइट कास्ट भी नहीं छोड़ेंगे।

1. दूध और नींबू का सनस्क्रीन

यह नेचुरल सनस्क्रीन 20 SPF तक प्रोटेक्शन देती है और कोई वाइट कास्ट नहीं छोड़ती। इसे बनाने के लिए 4 चम्मच दूध और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं और आप देखेंगे कि आपकी स्किन मॉइश्चराइज्ड और प्रोटेक्टेड रहती है।

2. रोज वाटर और ग्लिसरीन सनस्क्रीन

यह एसपीएफ 25-30 तक का प्रोटेक्शन देता है और आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है। रोज वाटर और ग्लिसरीन का मिश्रण बनाकर उसे स्प्रे बोतल में भर लें और नहाने के बाद अपनी स्किन पर लगाएं। यह सन डैमेज को कम करेगा और आपकी स्किन को ठंडक भी देगा।

3. केले का सेवन

केले में पोटैशियम और गोल्ड होता है जो आपकी स्किन में मेलिनिन के प्रोडक्शन को कम करता है। इसे रोजाना खाकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और सन डैमेज से बचा सकते हैं।

4. कैफीन और अखरोट

ब्लैक टी या कॉफी के सेवन से आपकी स्किन को सन डैमेज से बचाया जा सकता है। अखरोट, जो विटामिन E से भरपूर होता है, स्किन को सशक्त और प्रोटेक्टिव शील्ड बनाता है।

अगर आपको यह post और जानकारी पसंद आई हो तो कृपया , शेयर  करें ताकि मैं और भी ऐसी हेल्दी टिप्स आपके लिए ला सकूं।

Releated Posts

chehre ko gora kaise kare upaye

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसका चेहरा निखरा…

ByByRitu_YadavJul 20, 2025

डेंगू Dengueका खतरा बढ़ गया है! बचने केआसान तरीके घरेलू उपाय

भारत में बारिश का मौसम और मानसून आ चूका है…

ByByRitu_YadavJul 13, 2025

types of dengue डेंगू के 4 प्रकार

हमने अपनी पिछली पोस्ट में यह बताया था कि डेंगू…

ByByRitu_YadavJul 13, 2025

 तुलसी Tulsi के पत्ते के फायदे और आयुर्वेदिक उपयोग

Tulsi का पौधा हिन्दू धर्म में अत्यंत पूजनीय और पवित्र…

ByByRitu_YadavJul 9, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *